L19/Bokaro : आगामी 7 मई को मेडिकल कोर्स से संबंधित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (नीट यूजी 2023) का आयोजन बोकारो में चार परीक्षा केंद्रों पर लिया जायेगा। एनटीए ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया। एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटेडर और डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ.एएस गंगवार ने गुरुवार को बताया कि बोकारो में कुल चार केंद्रों पर 2473 अभ्यर्थी इस राष्ट्र स्तरीय परीक्षा में भाग लेंगे।
होलीक्रॉस स्कूल, बालीडीह में 936, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर- 5 में 720, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में 504 और दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), सेक्टर- 4 में 313 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बताया कि परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां लगभग पूरी है। नीट के परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्य द्वार के अलावा क्लास रूम के दरवाजे पर भी परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी।
परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसे लेकर सारी तैयारी कर लिया गया है। सभी सेंटरों पर परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एडमिट कार्ड पर दिए गए समय अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। 1:30 बजे सभी केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी ko पेपर दोपहर 02 बजे से शाम 5:20 बजे समय दिया जायेगा।