L19/Giridih: पीरटांड़ प्रखण्ड में पारसनाथ पहाड़ से भटक कर मधुबन बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पीछे एक गहरा कुंआ में 3 मई को एक हिरण गिरा मिला। सुबह लोगों ने हिरण को तैरता देख उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ ईखता हो गया। इसकी जानकारी लोगों ने वन विभाग को दिया गया।
वन विभाग की टीम पहुंचकर लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रस्सी और खटिया की मदद से करीब एक घंटे बाद हिरण को कुआ से बाहर निकाला गया। हिरण के शरीर पर कई जगह में कहरी चोट लगी थी। जख्म ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हिरण के शरीर में तीर मारा हो। टीम ने हिरण को प्राथमिक उपचार के लिए पारसनाथ वन कार्यालय लेते गई। डॉक्टरों की टीम ने हिरण का उपचार किया उसके बाद जंगल में छोड़ दिया गया।