L19/Ranchi : रांची के पांच उत्कृष्ट स्कूलों (स्कूल ऑफ एक्सिलेंस) में एडमिशन शुरू हो गया है। राजधानी के टीवीएस उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर, अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नामकुम और मॉडल स्कूल कांके को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है, जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार दो मई को किया। इन स्कूलों में छठी कक्षा से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक के लिए एडमिशन लिये जा रहे हैं। पांच स्कूलों में 1078 सीटें हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने तय की है। नामांकन के लिए विद्यालय स्तर पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर आधारित सरकारी स्कूलों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर विकसित किये जाने की योजना राज्य सरकार ने बनायी है। सरकार ने तय किया है । कि प्रथम चरण में 80 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट विद्यालय) के रूप में विकसित किया जायेगा। प्रखंड स्तर पर 325 लीडर स्कूल और ग्राम पंचायतों में 4,091 आदर्श विद्यालयों का निर्माण किया जायेगा। राज्य भर के 15 लाख बच्चों को इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर शिक्षा देने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार गठन के समय ही राज्य में सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की ।