L19 DESK : सीबीआइ ने वैपकोस कंपनी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आरके गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआइ ने आरके गुप्ता के बेटे गौरव को भी गिरफ्तार किया है। दो दिनों तक चली छापेमारी में सीबीआइ ने आरके गुप्ता के विभिन्न परिसरों से 38 करोड़ रुपये नगद बरामद किये। सीबीआइ ने मंगलवार को जल शक्ति मंत्रालय के तहत सलाहकार का काम करनेवाली संस्था वैपकोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आरके गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के यहां छापेमारीकी थी। आय से अधिक संपत्ति मामले में आरके गुप्ता, उनकी पत्नी रीमा सिंगल, बेटे गौरव और बहु कोमल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआइ के अनुसार वाटर एंड पावर कंसलटेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (वैपकोस) के पूर्व सीएमडी के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें 2011 से 31 मार्च 2019 तक आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की गयी थी। आरके गुप्ता ने वैपकोस से रिटायर होने के बाद दिल्ली स्थित एक कंपनी में सलाहकार का काम शुरू किया था। सीबीआइ ने आरोपी आरके गुप्ता के दिल्ली, गुरुग्राम, सोनिपत, गाजियाबाद, पंचकुला, सोनीपत, चंडिगढ़ में छापेमारी कर भारी मात्रा में ज्वेलरी, मूल्यवान सामग्रियां और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये हैं।