
L19 DESK : झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है।बीजेपी और केंद्र सरकार को मंत्री ने कहा है, कि 9 वर्षों के कार्यकाल में देश नौ कदम भी विकास के रास्ता पर नहीं चल सका है। उन्होंने कहा की चुनाव के वक्त चतरा के लोगों को स्टील प्लांट व रेल के साथ-साथ देशवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपये देने व महंगाई पर लगाम लगाने के अलावे देश भर के बेरोजगार दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का सपना दिखाया गया था। लेकिन आज 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी ना तो किसी के खाते में 15 लाख रुपये ही आए और ना ही चतरा में स्टील प्लांट और रेलवे का दर्शन ही देशवासियों को हुआ है।
श्रम मंत्री जिले के कन्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित सायल बगीचा परिसर में आयोजित भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि देश और राज्य का कल्याण महागठबंधन के द्वारा ही किया जा सकता है चतरा जिले वासियों को जल्द ही 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की बड़ी सौगात मिलने वाली है। इन योजनाओं के प्रशासनिक अनुमति मिलते ही अब कोई भी समाज, जाती, पंचायत, गांव, शहर, कस्बा या मोहल्ला विकास से वंचित नहीं रहेगा। जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत और ग्राम स्तर पर विकास होगा ।श्रम मंत्री का कहना है कि चतरा जिला में सड़क, बिजली, पानी व शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से अबतक वंचित रहा है. इसका एकमात्र वजह देश और प्रदेश में बीजेपी और डबल इंजन की विकास विरोधी सरकार है । चुनाव खत्म होते ही आम लोगों के विकास के लिए कुछ नहीं करती है।
