L19/Ranchi : सामाजिक कार्यकर्ता सह उर्सुलाइन धर्मसमाज की सिस्टर जेम्मा टोप्पो का कल तड़के सुबह 11:45 बजे उर्सूलाइन कॉन्वेंट पुरुलिया रोड स्थित आवास में हुआ। कल यानी 2 मई सुबह 10 बजे सिस्टर जेमा की पार्थिव शरीर का अंतिम मिस्सा के बाद कांटाटोली कब्रिस्तान में दफन संस्कार किया जाएगा। बताते चलें कि सिस्टर जेमा का जन्म 21 जनवरी 1949 ई. को हुआ था। शुरू से ही सामाजिक कार्यों में अग्रिणी भूमिका में रहने वाली सिस्टर जेमा कई संगठनों के साथ भी जुड़ी रही और मानव तस्कर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रखर होकर आवाज़ उठाती थी। इसके अलावा सिस्टर जेमा उर्सुलाइन वर्किंग गर्ल्स हॉस्टल की अधीक्षक भी रही। लोक सेवा समिति ने उन्हें सामाजिक कार्य में अग्रणी उपलब्धि के लिए झारखंड रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था।