गिरिडीह के लेखक आदिल सिद्दीकी को उनके लिखे उपन्यास प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट ऑफ लाइफ के लिए प्रतिष्ठित अग्रणी कृति पुरस्कार दिया जाएग । अग्रणी पब्लिकेशन की ओर से बताया गया कि इस उपन्यास में गिरिडीह का जिक्र करते हुए स्थानीय व वैश्विक पर्यावरण संरक्षण की बात बताई गयी हैं । लेखक आदिल सिद्दीकी ने बहुत ही खूबसूरती से उपन्यास के इस वृहद प्लॉट में समानांतर रूप से एक प्रेम कहानी को भी रखा है, जो इस उपन्यास और भी रोचक बनाती है ।
इस उपन्यास को झारखंड के साहित्यिक जगत में एक महत्वपूर्ण उदाहरण मानते हुए निर्णायक कमेटी ने इसका चयन किया है । आने वाले मार्च माह में आयोजित होने वाले अग्रणी रचनाकार सम्मान समारोह में लेखक आदिल सिद्दीकी को पुरस्कृत किया जाएगा ।
उल्लेख किया गया है कि इससे पूर्व बोकारो के कथाकार प्रहलाद चंद्र दास और गिरिडीह के उर्दू लेखक मोइनुद्दीन शमसी की किताबों को क्रमशः प्रथम व द्वितीय अग्रणी कृति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था ।