L19 DESK : राज्य में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अगले माह शुरू हो जाएगी। सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक नियुक्ति में 10 प्रतिशत आरक्षण के साथ रोस्टर क्लियर कर लिया गया है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) को आरक्षण दिया जायेगा है। निर्देश के बाद जिलों ने आरक्षण रोस्टर क्लियर करते हुए 25,996 पदों पर नियुक्ति की शिक्षा कार्यालय को भेज दी है। अब विभाग नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजेगा। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में सहायक टीचर (प्राथमिक शिक्षक) के 50 हजार पद खाली है
राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक (प्राथमिक शिक्षक) के 50 हजार पद खाली है। जिसमे कक्षा एक से पांच के लिए 20,825 और कक्षा छह से आठ के लिए 29,175 पद मौजूद थे। जिलों ने आरक्षण रोस्टर क्लियर कर नियुक्ति की अधियाचना कार्यालय को भेजी थी, पर उसमें EWS आरक्षण का प्रावधान नहीं था। जिसके कारण नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी।
13 हजार पद पर सीधी नियुक्ति किया जायेगा
26 हजार पद में से 20 हजार से अधिक पद आरक्षित होंगे। 26 हजार में से 13 हजार पद पर सीधी नियुक्ति होगी, लेकिन शेष 13 हजार पारा शिक्षक व BRP-CRP कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित किया जायेगा। सीधी नियुक्ति के 13 हजार पद में से राज्य सरकार के आरक्षण प्रावधान के अनुरूप 60 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे। ऐसे में कुल 26 हजार में से 20 हजार से अधिक पद आरक्षित होंगे। प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति नहीं की जाएगी। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 50 हजार पद में से 25,996 पद के लिए होने वाली परीक्षा में वर्ष 2013 व 2016 में जेटेट पास परीक्षार्थी मौजूद होंगे।