L19/Giridih : गिरीडीह जिला खनन निरीक्षक और पीरटांड थाना प्रभारी ने शनिवार की सुबह बराकर नदी से अवैध रूप से बालू ले जा रहे आधा दर्जन बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है। सभी ज़ब्त ट्रैक्टरों को पीरटांड़ थाना में रखा गया है। पीरटांड थाना प्रभारी दिलशान विरुआ ने बताया की वरीय पदाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालू माफियाओं के खिलाफ करवाई करते हुए अवैध तरीके से खनन कर ले जा रहे 6 ट्रैक्टर को ज़ब्त किया है। सभी जब्त ट्रैक्टर के मालिक व ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । बता दें कि पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र से रात के अंधेरे में अवैध बालू का उत्खनन कर धनबाद के तोपचांची में ले जाया जाता है। बालू के इस खेल में हर रोज लाखों का वारा न्यारा किया जाता है ।