L19 DESK : गुरुवार शाम को पश्चिम बंगाल में पांच जिलों में व्रजपात की चपेट में आने से 14 लोगों की जान चली गई। राज्य के कई जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ तेज बारिश हुई। इसकी जानकारी अधिकारियों दी। गुरुवार की शाम कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, पुरबा बर्धमान और मुर्शिदाबाद समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश के साथ व्रजपत हुआ ।
इस संबंध में पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली गिरने से ईस्ट बर्धमान जिले में 4 और मुर्शिदाबाद तथा उत्तर 24 परगना में 2-2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों से 6 और लोगों की मौत की खबर मिली है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण से तीन-तीन लोगों की मौत की खबर है।’ अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ित ज्यादातर किसान थे जो कृषि क्षेत्रों में काम करते समय व्रजपात की चपेट में आ गए। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि अलीपुर में सबसे अधिक 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।