L19 DESK : राज्य सरकार के मंत्रालयों में चलनेवाले कैंटीन की जिम्मेवारी लूक आउट कार्नर नोटिस धारक विशाल चौधरी थे। इनकी ओर से संचालित कंपनी फ्रंटलाइन ग्लोबल की तरफ से प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय का ग्लोबल कैंटीन संचालित किया जाता था। यह सब तत्कालीन श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का की मेहरबानियों की वजह से था, क्योंकि विशाल चौधरी के साथ इनका घनिष्टम संबंध था। इनके संबंधों और निशीथ केशरी के साथ आइएएस राजीव अरुण एक्का की नजदिकियों को लेकर दो बार प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की तरफ से पूछताछ की जा चुकी है। बताते चलें कि राजीव अरुण एक्का का एक वीडियो भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने जारी किया था।
और सरकार से कार्रवाई करने की मांग की थी। इस वीडियो क्लीप में राजीव अरुण एक्का फ्रंटलाइन ग्लोबल कंपनी के संचालक विशाल चौधरी की संचिकाओं का निबटारा करते हुए दिख रहे थे। बताया जाता है कि विशाल चौधरी की कंपनी को हेल्थ डिपार्टमेंट, झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड में प्लेसमेंट एजेंसी का काम दिया गया था। विशाल चौधरी को नेपाल हाउस सचिवालय, इंजीनियरिंग भवन में कैंटीन चलाने का जिम्मा वर्ष 2018 में दिया गया था। तब से लेकर आज तक कैंटीन फ्रंटलाइन ग्लोबल की ओर से ही चलाया जा रहा था। इडी की दबीश बढ़ने से श्रम विभाग ने फ्रंटलाइन ग्लोबल को हटा दिया है। अब नयी एजेंसी का चयन कर लिया गया है। नयी कंपनी रेणुका इंटरप्राइजेज को द्विपक्षीय समझौते के साथ कैंटीन चलाने को कहा गया है।