L19 DESK : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पंचायत सचिव पद पर चयनित के कुछ अभ्यर्थियों का जिला संशोधित कर दिया गया है। आयोग ने इस संबंधित नोटिफिकेशन अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों के जिला में परिवर्तन किया है उनमें से कुल 317 लोग शामिल हैं। जानकारी हो कि हाल ही में 1633 सफल उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया था।
इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017′ का किया था रिजल्ट जारी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में ‘इंटरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिंदी टंकन अर्हता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017’ का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसमें सभी सफल अभ्यर्थियों का जिला वार आवंटित कर दिया गया था। पर जिला आवंटन में कुछ गलतियाँ पाई गयी, इस वजह से आयोग को 317 लोगों का जिला बदलना पड़ा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी आयोग ने लिया था निर्णय
आयोग ने कहा है कि बाकी सफल उम्मीदवारों का जिला आवंटन पूर्व की तरह यथावत रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी आयोग ने इस साल जनवरी में 1542 सफल पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की पहली सूची जारी किया गया था। बता दें कि JSSC ने वर्ष 2017 में इंटर स्तरीय 3088 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू किए थे। जबकि सितंबर 2019 में लगभग 5000 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया।
कुछ त्रुटी होने के कारण 3 अभ्यर्थियों को लंबित सूची में रखा
तब से लेकर आज तक अभ्यर्थी अंतिम मेघा सूची का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद 9 अप्रैल को दूसरी सूची भी जारी कर दिया गया था। सफल चयनित अभ्यर्थियों में आयोग ने तीन अभ्यर्थियों को सूची में रखा गया है। आयोग के मुताबिक इन अभ्यर्थियों की रिक्ति सहित परीक्षा फल वांछित प्रमाण पत्र नहीं मिले है। इसलिए उन्हें लंबित की सूची में रखा गया है। जिन लोगों को लंबित सूची में रखा गया है उनमें से लक्ष्मी बाला, रुबी कुमारी और शिप्रा समद्दार शामिल है।