L19/Dumka: अटल बिहारी वाजपेयी प्राइवेट बस स्टेशन में पाकुड़ जाने वाली एक यात्री बस पर महिला सीट को लेकर यात्री व बस कर्मियों के बीच हुई मारपीट व हाथापाई की घटना के बाद यात्री के समर्थन में बड़ी संख्या में पहुंचे युवा व छात्र बस स्टेशन को तरकीबन चार घंटे तक जाम कर दिया । इस दौरान बस स्टैंड की सभी दुकानें बंद करा दी गई । जिस कारण बसों का आवागमन ठप पड़ गया । विधि व्यवस्था बिगड़ता देख मौके पर नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे इसके बाद अंचलाधिकारी जामुन रविदास व डी एस पी विजय कुमार भी पहुंचे ।
इन लोगों ने उग्र भीड़ को शांत करने का प्रयास किया लेकिन वे लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे । बाद में डी एसपी विजय कुमार ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि जिन लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की है, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस मामलें में मारपीट में घायल हुए मृणाल हेमब्रम ने नगर थाना में आवेदन भी दिया है, जिस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
क्या है पूरा मामला
सीओ जामुन रविदास ने कहा कि पाकुड़ के लिए खुलने वाली बस में अपनी बहन को बैठाने आया जरुवाडीह गांव का आदिवासी छात्र मृणाल हेमब्रम की सीट को लेकर बस के कर्मचारी और चालक से कहासुनी हो गई । देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई और फिर बस चालक और कर्मियों ने मृणाल हेमब्रम की जय कर पिटाई कर दी । घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजन व छात्र बड़ी संख्या में बस स्टेशन पहुंच गये और मुख्य द्वार जाम कर दिया और वे लोग बस के चालक व कर्मियों को सामने लाने की मांग कर रहे थे।