L19 : भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए हों, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके लगाव से दुनिया वाकिफ है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें माही को अंडर-19 महिला टीम के कुछ खिलाड़ियों को टिप्स देते देखा जा सकता है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस खास पहल के बाद कहा कि भारत हमेशा से खेलों का महाशक्ति रहा है और महिला क्रिकेटर आज अपने निरंतर प्रदर्शन और मजबूत दृढ़ संकल्प के साथ बाधाओं को तोड़ रही हैं.
एमएस धोनी ने आगे कहा कि ”मास्टरकार्ड क्रिकेट क्लिनिक के दौरान कई महिला क्रिकेटरों के साथ मेरी बातचीत ने भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य के प्रति मेरे विश्वास को गहरा किया है. मैं खेल आंदोलन में महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें एक अमूल्य सीखने का अनुभव प्रदान करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी करने के लिए बेहद उत्साहित हूं.”
इस खास मौके पर इस इवेंट के कमर्शियल साझेदार स्वामीनाथन शंकर ने इस पल को स्पेशल बताते हुए कहा कि हम एमएस धोनी के साथ इस अनुभव के साथ क्रिकेट में मास्टरकार्ड के अमूल्य प्रस्ताव को जीवंत करने के लिए रोमांचित हैं. यह प्रयास भारत में क्रिकेट में महिलाओं के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा.
मास्टरकार्ड की वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ़ मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस मानसी नरसिम्हन ने कहा, ”मास्टरकार्ड मेंटरशिप और प्रशिक्षण के रूप में अनमोल अनुभवों के माध्यम से खेलों में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए गहराई से निवेश किया गया है. महान भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ यह क्रिकेट क्लिनिक एक पहल है जो इच्छुक महिला क्रिकेटरों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी और देश को मैदान पर और बाहर दोनों जगह गौरवान्वित करेगी.