L19/Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को धनबाद के अत्यधिक प्रदूषण को नियंत्रण करने को लेकर धनबाद के ग्रामीण एकता मंच की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान बीसीसीएल व स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की द्वारा जवाब दाखिल किया गया। मामले में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई के वक्त बोर्ड ने धनबाद के अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्र होने को लेकर अपनी स्वाकार्यता दी। इसके साथ ही बोर्ड ने प्रदूषण के रोकथाम के लिए किये गये पहलों की भी जानकारी दी।
इधर, बीसीसीएल ने अदालत को बताया कि कोलियरी क्षेत्र में कोयले खनन को लेकर वेट ड्रीलिंग का प्रयोग किया जाने लगा है, ताकि प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके। इसके अलावा, कोयला के ट्रांसपोर्टेशन के दौरान कोयले से लदे वाहनों को ढक दिया जाता है। इस पर याचिकाकर्ता की ओर से वकालत करते हुए सौमित्र बौराई ने अदालत को कहा कि आज भी धनबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब है। प्रदूषण के वजह से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। धनबाद में प्रदूषण के रोकथाम को लेकर कोई सकारात्मक असर दिखाई नहीं देता। इससे यह पता चलता है कि बीसीसीएल और स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जो भी पहल किये हैं, वे प्रदूषण को रोक पाने में विफल रहे हैं।
इस मामले में न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 19 जून की तय की है।