L19/Giridih : गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र से सोमवार को एक युवक द्वारा आत्महत्या की खबर आयी है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी आत्महत्या को अंजाम दिया। युवक की पहचान शमशाद उर्फ सेमी बाबू के तौर पर हुई है जो बेंगलुरु के एक होटल में कार्यरत था।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह शमशाद वीडियो कॉलिंग के ज़रिए अपनी पत्नी से बात कर रहा था। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद पनपा और पत्नी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद शमशाद ने अपनी भाभी को कॉल करके पत्नी से बात कराने को कहा, मगर पत्नी ने बात करने से इंकार कर दिया। इसी क्रम में युवक ने वीडियो कॉलिंग कर फांसी के फंदे से झूलकर सुसाइड को अंजाम दिया।