L19/Simdega : सिमडेगा पुलिस ने 16 अप्रैल को निर्माण के कार्य में लगे पोकलेन में आग लगाने वाले पीएलएफआई के 3 उग्रवादियों को अपने गिरफ्त में ले लिया है। इसे लेकर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है। इनमें नितीश गोप, नीरज गोप और सतीश उरांव शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनके पास से पुलिस की ओर से 5 कीपैड मोबाईल, 7 सीम कार्ड, 2 होंडा कंपनी की स्कूटी, 1 कैमोफ्लाज टी-शर्ट समेत अन्य सामान जब्त किये गये हैं।
बता दें, कोलेबिरा में इस आग लगाने की घटना को अंजाम देने वाले पीएलएफआई के विकास टाइगर हैं। इस दौरान वारदात स्थल पर उन्होंने एक चिट्ठी भी छोड़ दी थी। उग्रवादियों ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि पीएलएफआई के अशोक गोप के निर्देश पर घटना को अंजाम देने और इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की।