L19 DESK : भारत में तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीइओ अदार पूनावाला ने बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कोरोना का यह मौजूदा स्ट्रेन खतरनाक नहीं है। बल्कि उन्होंने इसे माइल्ड करार दिया है। सीइओ के अनुसार, यह महज़ एक माइल्ड स्ट्रेन है। इसके लिए केवल बुज़ुर्गों को सावधानी बरतने की ज़रुरत है। एहतियात के तौर पर बुज़ुर्ग बूस्टर डोज़ की खुराक ले सकते हैं। लेकिन ये उनपर ही निर्भर करता है कि वे ये डोज़ लेना चाहते हैं या नहीं।
उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज़ के तौर पर कोवोवैक्स के 5-6 मिलियन खुराक उपलब्ध हैं। इसके अलावा, आगामी 2-3 महीने के अंदर इतनी ही मात्रा में कोविशील्ड वैक्सिन भी उपलब्ध कराया जायेगा।
बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 12 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मामले दर्ज किये गये हैं।