L19/Hazaribagh : हजारीबाग के कनहरी जंगल के पेड़ से लटकता एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। यह घटना शनिवार की है जब पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया। मामले पर थाना प्रभारी ने बयान दिया कि युवक को मरे हुए 1 सप्ताह से अधिक का समय हो रहा है।
उन्होंने बताया कि लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है। अब तक शव की न तो पहचान नहीं हो पायी है, और न ही उम्र का अंदाजा लगाया जा सका है। इधर, थाने में इस संबंध में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है। पुलिस ने बताया कि पहली नज़र में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।