L19/Hazaribagh : बरही स्थित बरही रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्र मो. रेहान अशरफ ने शनिवार को परीक्षा के दौरान चीटिंग में पकड़ाए जाने के आरोप में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले का पता लगते ही अभिभावक रेहान को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आये मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में रेहान के पिता मो. रेताज (छोटू) ने बरही थाने में स्कूल प्रींसिपल समेत 3 अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है।
प्राथमिकी के मुताबिक, शनिवार की सुबह 15 वर्षीय रेहान सुबह 8.30 बजे स्कूल के लिए घर से निकला था। स्कूल में उसके अंग्रेजी के पेपर की परीक्षा थी। इस दौरान उसपर चीटिंग करने का आरोप लगाकर खूब अपमानित व प्रताड़ित किया गया। इस संबंध में रेहान के अभिभावकों को 12:51 में फोन कर स्कूल बुलाया गया। स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य ने रेहान के पिता को चीटिंग के दौरान पकड़ाए जाने पर स्कूल से निकाल दिये जाने की जानकारी दी। साथ ही उन्हें भी इस बात के लिए खरी खोटी सुनायी। रेहान के बारे में पूछे जाने पर उन्हें बताया गया कि वह स्कूल से भाग गया है।
एफआइआर के तहत पिता रेताज ने प्राचार्य अनूप कुमार सहित शिक्षक प्रशांत कुमार व सुभाषी पर आत्महत्या को उकसाने का आरोप लगाया है। साथ ही, मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।
उधर, प्राचार्य ने इस संबंध में कहा है कि रेहान व उसके पिता को लेकर अपमान व प्रताड़ना का आरोप झूठा है। परीक्षा में चीटिंग करने के दौरान पकड़ाए जाने पर उन्हें केवल समझाया गया था। रही बात आत्महत्या की, तो रेहान ने यह कदम अपने घर में उठाया है, इसके लिए स्कूल ज़िम्मेदार नहीं है।
बरही थाना डीएसपी नाज़िर अख्तर ने मामले को लेकर कहा है कि इसकी प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को पुलिस की हिरासत में लिया जायेगा।