BOKARO : भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन, सेक्टर-12 मैदान में जिला प्रशासन द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली.

ध्वजारोहण के पश्चात माननीय मंत्री ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन देश को संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है. मंत्री ने अपने संबोधन में संविधान के मूल मूल्यों – समानता, न्याय और भाईचारे – को आत्मसात करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि संविधान ही देश की मजबूती की नींव है और इसके आदर्शों पर चलकर ही समावेशी विकास संभव है. मंत्री ने जिलेवासियों से विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया.
विकास और संस्कृति पर आधारित झांकियों ने जीता दिल
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक और संदेशपरक झांकियां प्रस्तुत की गईं। इन झांकियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं, जिले की सांस्कृतिक विरासत, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान और विकास कार्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया.
झांकियों ने जिले की पहचान, परंपरा और प्रगति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित दर्शक काफी प्रभावित हुए. माननीय मंत्री सहित मंचासीन अतिथियों ने झांकी प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों की सराहना की और उनके प्रयासों को प्रेरणादायक बताया.

समारोह देशभक्ति के माहौल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और जनभागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
