L19/Palamu : पलामू जिला के जिला मुख्यालय सदर मेदनीनगर थाना क्षेत्र के चियांकी चेकपोस्ट के पास NH-75 पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक ट्रक (UP11CT2769) में भरे 700 किलो अफीम की भूसी जब्त की गयी। इसकी तस्करी में संलिप्त ट्रक के मालिक शहजाद और चालक मो. फैजान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ट्रक मालिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सहरसवा थाना क्षेत्र के अलीपुर का निवासी हैं। जबकि चालक कोतवाली थाना क्षेत्र के रंजानपुर का रहने वाला है।
मेदनीनगर सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने शनिवार को सूचना दी कि 14 अप्रैल को एसपी के निर्देशानुसार चीयांकी चेकपोस्ट के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सतबरवा की ओर से आ रहे ट्रक को रोका गया। तभी चालक सहित बाकि लोग पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे। पुलिस बल के मदद से चालक पकड़ा गया और फिर उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ में उसने बताया कि ट्रक में क्रेट के बीच छुपाकर अफीम की भूसी लदी हुई है। ट्रक को ज़ब्त कर पूरे गाड़ी की तलाशी ली गयी, जिसमें 300 क्रेट के बीच बोरों में पैक करीब 700 किलो ग्राम पोस्ते की भूसी को बरामद किया गया।
आरोपियों ने बताया कि पोस्ता भूसी को वे झारखंड के खूंटी से लोड कर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर नगर ले जा रहे थे। शजाद नामक व्यक्ति ने खुद को वाहन का मालिक बताया और पैसे के झांसे में आकार एवं गाड़ी का बकाया ईएमआई भरने के लिए पोस्ता की भूसी के अवैध धंधे में शामिल हो गया। उसने बताया कि पहले भी पोस्ता भूसी की तस्करी कर चुका है। खूंटी में 400 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदता है और उसे मुजफ्फरपुर नगर में 3-4 हजार रुपए किलो की दर से बेचता है। भूसी का बाजार मूल्य खूंटी के हिसाब से 2 लाख रुपए से अधिक और मुजफ्फरपुर नगर में 14 लाख से अधिक की कीमत का है।