L19/Khunti : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद अब संगठन के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जोरों पर है। इसी बीच पुलिस ने शुक्रवार को कर्रा के तुयु जंगल से 4 उग्रवादियों को हथियार और गोलियों के साथ अरेस्ट कर लिया है। साथ ही पुलिस ने सायको थाना क्षेत्र से 2 उग्रवादियों को भी पकड़ा है जो लेवी वसूली के लिये बाइक से चले आ रहे थे।
बता दें, कर्रा के तुयु जंगल से लापुंग के फतेहपुर गांव निवासी अजय धान उर्फ सोमा धान, कर्रा के जम्हार निवासी चंदन होरो, सोनमेर स्कूलटोली निवासी जतरू हेरेंज उर्फ चेपा और कर्रा के चिउर छापर निवासी मनी मुंडा शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इन उग्रवादियों से पास से पुलिस ने 1 देसी कार्बाइन, एक 315 बोर की देसी राइफल, 12 बोर की देसी बंदूक, नौ गोलियां तीन मोबाइल और पीएलएफआइ का पर्चा बरामद किया है।
वहीं, सायको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दोनों उग्रवादी बंदगांव थाना क्षेत्र निवासी संजय मुंडरी और एसी रमाय हैं। इनके पास से पुलिस ने 4 गोलियां, 1 अपाची बाइक, 2 मोबाइल और पीएलएफआइ का चंदा रसीद और पर्चा बरामद किया है।
बता दें, तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने शनिवार दोपहर एसपी कार्यालय खूंटी में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। गिरफ्तार उग्रवादी संजय मुंडरी के खिलाफ बंदगांव थाना में 16 साल पहले हत्या का एक मामला दर्ज है। वहीं, कर्रा के जंगल से गिरफ्तार उग्रवादी मनी मुंडा के खिलाफ कर्रा थाना में आर्म्स एक्ट 17 सीएलए एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं।