L19/Giridih : गिरिडीह जिले के डुमरी में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम था। असामाजिक तत्वों के लोगों ने सीएम के आगमन से पहले सीएम का पोस्टर फाड़ दिया था। पोस्टर फाड़ने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 जुलाई को जेल भेज दिया। इसकी पुष्टि डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने की है, गिरफ्तार हुए आरोपियों में डुमरी थाना क्षेत्र के करिहरी निवासी गजेंद्र कुमार महतो, पंकज भाई पटेल, दिलीप कुमार महतो तथा बोकारो जिले सेक्टर 9 निवासी राजेश कुमार, विजय कुमार शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पांचों युवकों ने घटना में अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
बता दे, इन सभी के खिलाफ सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने से जुड़ी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। आरोपियों का किस राजनीतिक दल से संबंध रहा है इसकी जांच फिलहाल की जा रही है। सबको पता था, डुमरी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे क्षेत्र को सजाया गया था। सड़क के किनारे जगह-जगह सीएम की तस्वीर के साथ पोस्टर लगाए गए थे। कार्यक्रम से 12 घंटा पहले डुमरी बेरमो पथ पर लगे कई पोस्टर को फाड़ दिया गया था। इसकी सूचना मिलते ही गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर एसडीओ प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, डुमरी थाना प्रभारी साजन कुमार ने मामले की जांच शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।