L19 HAZARIBAG : हजारीबाग जिला पोस्ट ऑफिस चौक के पास एक स्कूल वैन का बैटरी फट गया जिसकी चपेट में आने से चार बच्चे घायल हो गए है। घटना के बाद सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, माउंट कार्मेल स्कूल के बच्चों को लेकर वैन वापस घर छोड़ रही थी। इसी बीच अचानक वैन की बैटरी फट गई जिसके बाद उससे निकले एसिड से बच्चे घायल हो गए बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वैन में करीब 22 बच्चे बैठे हुए थे। मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल वैन में बैटरी बॉक्स भी मौजूद नहीं था और खुले में बैटरी रखा हुआ था। वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा है कि स्कूल वैन वाले ऐसे ही 2 दर्जन से अधिक बच्चों को एक छोटे वैन में लेकर आते-जाते हैं जो काफी गलत है इस पर लगाम लगाने की जरूरत है खतरा इससे बना रहता है। लोगों ने कहा कि इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चुके है।