L19/DESK : झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन द्वारा झारखंड के विभिन्न कलिसियाओं और नेक दिली इंसानों से मणिपुर में हो रहे हिंसा में पीड़ित परिवारों और लोगों के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की थी। इस अपील पर लोगों ने सहर्ष मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए और सहयोग स्वरूप चार लाख तीस हजार रु. जमा हुए ,जिसे आज आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एवं सहायक बिशप थियोडोर के माध्यम से मणिपुर पीड़ितों के लिए सौंपा गया।
बताते चलें कि मणिपुर में शांति बहाल हेतु 23 जुलाई को JCYA की ओर से राजधानी रांची में विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई थी और उसी दरमियान JCYA की टीम की ओर से लोगों से मणिपुर हिंसा में पीड़ित परिवारों को राहत हेतु आर्थिक सहयोग की अपील भी की गई थी। इस अपील पर राज्य के विभिन्न कलिसिया और नेक लोगों ने दिल खोलकर मदद किए। इस नेक कार्य में JCYA टीम के केंद्रीय सदस्य कुलदीप तिर्की,अल्विन लकड़ा,सुजीत कुजुर, शशि टूटी,प्रदीप मार्की, सुशील लकड़ा, गुमला से साजिद पन्ना लोहरदगा जिला श्री कृष्णा उरांव एवं अभय तिगा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।