L19/Koderma : झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के कोडरमा आवास पर गुंडों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उनके आवास पर तैनात हवलदार के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। सोमवार को हुई इस घटना के मद्देनजर कोडरमा पुलिस स्टेशन में 3 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले को लेकर आवास पर तैनात हवलदार अवध किशोर दांगी ने जानकारी दी कि सोमवार की सुबह 7 बजे वह आम दिनों की तरह ड्यूटी पर थे। इसी दौरान 3 युवक विकास कुमार, करण कुमार और सत्येंद्र कुमार विधायक के आवास पर पहुंचे।
युवक विकास कुमार ने आवास का मेन गेट खोलने को कहा। मैंने कारण पूछा तो विकास मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने मेरे साथ मारपीट की। हवलदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास ने उनकी वर्दी फाड़ दी और सरकारी रायफल छीनने की कोशिश की। शोर सुनकर आवास से निकल कर दो अन्य गार्ड भी घटनास्थल पर आ गये। विकास उनके साथ भी मारपीट करने लगा।
मारपीट के पश्चात विकास के दोनों साथी भागने में सफल रहे। वहीं, विकास को तीनों गार्डों ने धर दबोचकर पुलिस के हवाले सौंप दिया। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और पुलिस जांच में जुटी है। विकास से पूछताछ जारी है।