L19 : रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित सौंदा बस्ती में घटित बाउरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी पांडे गिरोह के सदस्य हैं.
इसमें पतरातू के रहने वाले गोविंद कुमार (30 वर्ष) की पुष्टि सक्रिय सदस्य के रूप में की गयी है. साथ ही पतरातू थाने के जयनगर निवासी अजीत मुंडा व रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित छापर गांव निवासी बादल लोहरा की गिरफ्तारी कर ली गयी है.
एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने घटना के दौरान इस्तेमाल होने वाले एक सफेद रंग की अपाची बाइक और 3 मोबाइल समेत एक 7.65 बोर का देसी पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.
ज्ञात हो, 25 फरवरी को बड़़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि बितका बाउरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. छापेमारी दल में पु.नि. रोहित कुमार, पतरातु अंचल, पु.अ.नि. अमित कुमार, प्रभारी भुरकुंडा ओ.पी., पु.अ.नि. शशिप्रकाश, प्रभारी बरकाकाना ओ.पी., पु.अ.नि. अमर शुक्ला, थाना प्रभारी, बासल, पु.अ.नि. मयंक प्रसाद, भुरकुंडा ओ.पी., पु.अ.नि. अक्षय कुमार, भुरकुंडा ओ.पी., पु.अ.नि. सोनू साहू, पतरातु थाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे।