L19desk : डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए रिम्स प्रबंध काम कर रहा है । रिम्स केअलग-अलग विभागों में 26 नये डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है । वहीं छः डॉक्टरों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है । चार प्रोफेसर, दो मेडिकल ऑफिसर, 16 असिस्टेंट प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसर दो के पद पर नियुक्ति हुए हैं । चार मेडिकल ऑफिसर, दो असिस्टेंट प्रोफेसरों को वेटिंग में रखा गया है ।
ऑर्थोपेडिक, ऑर्थोपेडिक ट्रामा सेंटर, साइक्रेट्री, एफएमटी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, ऑब्स गाइनी, एनेस्थिसिया, मेडिसिन, सर्जरी, इंटेंसिव केयर, ट्रॉमा सेंटर में नए डॉक्टरों नियुक्त की गई है । अप्रैल और जून 2022 में निकाले गए विज्ञापनों के विरुद्ध ये नियुक्तियां की गई है ।
इस नियुक्ति से रिम्स में न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलॉजी विभाग को दो-दो असिस्टेंट प्राफेसर और मेडिसिन के चार डॉक्टर मिलें है । इन तीनों विभागों में मरीजों की संख्या हमेशा बहुत अधिक रहती है । न्यूरोलॉजी सर्जरी विभाग में दो सौ से अधिक मरीज होते है । कई बार मरीजों की शिकायत रहती है कि उन तक डॉक्टर नही पहुंच पाते है । ऐसे में यह नियुक्ति इस विभाग के मरीजों के लिए बड़ी राहत है । रिम्स प्रबंधन के मुताबिक जल्द ही और डॉक्टरों की बहाली की जा सकती है ।