L19 BOKARO: बोकारो में वनविभाग की टीम ने सांपों में सबसे दुर्लभ सांप रेड सैंड बोआ को रेस्क्यू किया है। जिसकी कीमत मार्केट में 2500000 रुपए है। बोकारो वन विभाग ने एक सपेरे से यह साप को आजाद कराया है बोकारो वन विभाग को यह सूचना मिली थी। बोकारो के चास में एक सपेरा रेड सैंडबोआ साप को बोकारो के गलियों में घूम घुमकर साप को दिखाकर लोगो से पैसा ले रहा है।
रेड सैंड बोआ सांप बहुत ही दुर्लभ प्रजाति है। आज की समय में यह साप लुफ्त कि कगार पर है। तांत्रिक ,ओझा के चकर में इस साप की तस्करी काफी बड़ गई है। लोगो का इस साप के प्रति यह धारणा है। कि यह साप को घर में रखने से धनवान होते है उनके घरों में पैसे की कभी कमी नहीं होती है ।
पैसे वाले लोग इस सांप को घरों में रखकर पालते हैं क्योंकि यह साप विषैला नहीं होता है । बोकारो के चास में वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति रेड सैंडबोआ को उस सपेरे के चंगुल से छुड़ाकर वन विभाग ने रांची के ओरमांझी चिड़ियां घर भेज दिया है जानकारों की माने तो इस सांप की कीमत मार्केट में 25 लाख बताई जा रही है ।
बाइट – एम पी पांडे, स्नेक्चर व बि एस एल में कार्यरत सुरक्षा कर्मी।