L19 DESK : झारखंड की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक एसी बसें चलेंगी । राजधानी रांची से इसकी शुरुआत की जाएगी । इसके बाद धीरे-धीरे दूसरे जिलों में भी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा । राज्य सरकार ने पहले चरण में रांची के लिए 24 नई इलेक्ट्रिक एसी बसों की खरीददारी की स्वीकृत दी है । केंद्र सरकार के सुझाव पर यह सेवा शुरू की जा रही है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार को इलेक्ट्रिक एसी बस के परिचालन संबंधी निर्देश दिया था।
रांची में बसों के परिचालन को लेकर मंत्रालय से सुझाव मांगा गया था, जिसमें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की बातें कही गयी थीं । इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के दौरान फिलहाल कम से कम पांच रुपये और अधिकतम 20 रुपये भाड़ा लिया जायेगा।
इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन में प्रति किलोमीटर 42 रुपये से कुछ अधिक राशि खर्च आयेगी, जबकि बसों में सवार होनेवाले यात्रियों से सरकार को 45 रुपये की आमदनी होगी। सरकार का मानना है कि सरकार को 17 रुपये का घाटा प्रति किलोमीटर होगा।
वर्तमान में इन बसों का परिचालन पूर्व निर्धारित 13 रूटों पर किया जायेगा. बसों के तय रूट यानी रास्ते में 110 पड़ाव होगा । पहले मेन रोड समेत शहर की प्रमुख सड़कों पर इन बसों का परिचालन किया जाएगा । एसी इलेक्ट्रिक बसों के लिए चौड़ी सड़कों की जरूरत है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि पांच से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए पीपीपी मोड पर बसों का परिचालन किया जाए। बसों में फेयर क्लेक्शन यूनिवर्सल फेयर कलेक्शन सिस्टम के माध्यम से लिया जाएगा।