PAKUR : नगर थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम को 42 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को देसी शराब के साथ उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान रेलवे फाटक के पास ट्रैफिक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण राय एवं कांस्टेबल विनोद कुमार साहा वाहन जांच कर रहे थे. पुलिस को देखते ही एक बाईक तस्कर भागने की कोशिश किया.
इसे भी पढ़ें : उन अफसरों पर ACB कसेगा शिकंजा जिन्होंने रिम्स की जमीन पर अतिक्रमण करने का दिया लाइसेंस, FIR दर्ज
पुलिस मौके से संदिग्ध व्यक्ति को बाइक डब्ल्यू बी 45 बी 2396 को पीछा कर पकड़ लिया. जांच किया तो स्कूल बैग और झोला से कुल 42 बोतल में भरे देशी शराब मिला. तस्कर ने अपनी पहचान अनुज साहा के तौर पर बताया. उन्होंने पुलिस को बताया कि ढोड़िया गांव में शराब को बोतल में पैक कर पाकुड़ के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : “बोकारो शब्द सरिता महोत्सव 2026” की तैयारी में जुटा बोकारो प्रशासन
मौके से उत्पाद विभाग निरीक्षक विक्रम साव ने बताया कि अवैध शराब को जब्त कर लिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बिक्री किए जाने के आरोप में जुर्माना कर छोड़ दिया गया है.
