
L19/Giridih : जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी-हरलाडीह मुख्य पथ के बांध में 8 जून की रात सड़क दुघर्टना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बांध मोड़ के पास आपस में दो मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले कर पीरटांड़ थाना ले आए। मृतकों की पहचान रूपलाल मुर्मू (32 वर्ष) बैकटपुर एवं राजेन्द्र मुर्मू (20 वर्ष) पिपराटांड बिशनपुर के रूप में की गई है। जबकि घायलों में मखुनी बेसरा 18 वर्ष, पिता बड़कू बेसरा, सुरजमुनि 16 वर्ष पिता बड़कू बेसरा, लिप्सा टुडू 30, पिता मुंशी टुडू, सुरेंद्र टुडू (24 वर्ष) पिता फागु मरांडी, मंजीरा धावाटांड बांध के लोग शामिल है।
