
L19 DESK : साहिबगंज जिले से 18 वर्षीय पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो युवकों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता किसी तरह युवकों के चंगुल से बचकर अंधेरे में तीनपहाड़ स्टेशन पहुंची। उसने परिजनों को इसकी सूचना दिया। परिजन घटना की सूचना मिलते ही तीन पहाड़ स्टेशन पहुंचे जहां से अपनी बच्ची को लेकर तीन पहाड़ थाना पहुंचे। महिला पदाधिकारी के समक्ष पीड़िता से पूछताछ की गई। वहीं, मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल लाया गया लेकिन महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए तीनपहाड़ पुलिस ने हिरासत में लिया है। थाना पुलिस मामले की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
