एसओपी ( स्ट्रैंडर्ड ऑपरेरिंग प्रोसीड्यूर ) तैयार कर 31 मार्च तक आवास का कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया
मनरेगा आयुक्त ने प्रधानमँत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सभी लंबित आवास निर्माण के लिए एसओपी तैयार करने का निर्देश सभी जिलों को दे दिया है। स्ट्रैंडर्ड ऑपरेरिंग प्रोसीड्यूर के जरिये आवास कार्य निर्माण में गति लाने को कहा गया है । बालू की किल्लत को दूर करने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई को कहा है । मजदूरों को आवास निर्माण में लगाने को कहा गया है । लंबित आवासो को 31 मार्च 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है ।
आयुक्त राजेश्वरी बी ने सभी उपविकास आयुक्तों को पीएम आवास योजना ग्रामीण से संचालित सारी योजनाओं का नियमित निगरानी करने को कहा है । उन्होंने समय-समय पर निरीक्षण भी करने को कहा है ताकि योजनाओं की गुणवत्ता भी बरकरार होनी चाहिए । लाभुकों को समय पर आवास बनाने के लिए किस्तों में राशि का भुगतान तय करने को कहा है ।