L19 Ranchi : आज 7 दिसंबर को राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 154 वा दिन भी जारी है। पूरे राज्य के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में राज भवन के पास बैठे हुए हैं। पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ अपनी पाच सूत्री मांगों को लेकर 9 दिसम्बर 2023 को राजभवन धरना स्थल से अल्बर्ट एक्का ( फिरायालाल चौक) तक मसाल जुलूस निकाला जाएगा । और इस मसाज जुलूस कार्यक्रम के तहत सरकार को एक संकेत दिया जाएगा की 15 दिसंबर से पहले अगर स्वयं सेवक की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है मुख्यमंत्री वार्ता नहीं करते हैं तो उसके बाद विधानसभा का भी घेराव किया जाएगा। प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद ने कहा कि इस बीच कई कार्यक्रम के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाएं हैं पर सरकार के द्वारा कोई भी ठोस पहल अभी तक नहीं किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि विभागीय मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है ।
संघ की मांगों पर कोई ठोस पहल सरकार के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। आगे की रणनीति संघ के द्वारा बनया गया है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र जो 15 दिसम्बर से चलेगा उस समय विधानसभा का घेराव किया जाएगा एवं सरकार का 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मोराबादी मैदान में नंग धड़ंग प्रदर्शन किया जाएगा। अनिश्चित कालीन आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार स्वयं सेवक की मांगों को पूरा नहीं कर देती है। आज इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, मो .वारिश, शतीश, संदीप, उदय शंकर, सुमित,सकील अहमद, तस्लीम अंसारी, धर्मवीर, गौतम, अजय, बबलू, चंपा, अब्दुर,अकबर, पवन, दिलीप, बिरसा,संतोष, प्रभात एवं सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।