L19 DESK : राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। मंगलवार को जमशेदपुर में कुल 3,191 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें अब तक 148 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। यह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 148 छात्राएं हैं। इसके अलावा 10 अन्य मरीज का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है
सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने बताया कि दो दिन में 148 छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। फिलहाल सभी संक्रमित छात्राओं का स्कूलों में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर इलाज शुरू कर दिया गया हैं।
उन्होंने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है। कस्तूरबा में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने पत्र लिखकर विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया है। बता दे की धनबाद जिले में 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं, सभी को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया हैं। जिनमे से एक 18 वषीय युवती और 72 वर्षीय वृद्ध शामिल है।