आंचल सिंह
हजारीबाग | बरही थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां हरिनगर मोहल्ले में एक युवक ने मामूली बात पर 11 साल के नाबालिग बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला
पीड़ित बच्चे की मां के अनुसार 17 दिसंबर को उनका 11 वर्षीय बेटा घर के पास अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान गेंद लगने की बात को लेकर गांव के ही युवक आलोक गुप्ता (30 वर्ष) नाराज हो गया और अचानक बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने लगा। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां मौके पर पहुंची और किसी तरह अपने बेटे की जान बचाई। मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वीडियो की सत्यता जांचने के बाद पुलिस ने बरही थाना कांड संख्या 468/25 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया, लेकिन आरोपी और उसके परिजनों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर 18 दिसंबर को एनएच-33 के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पैदल ले जाना पड़ा आरोपी को
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ले जा रहे पुलिस वाहन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण आरोपी को कुछ दूरी तक पैदल थाने ले जाया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।
पुलिस ने साफ कहा है कि नाबालिगों के साथ हिंसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
