L19/Ranchi : राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपीसोड को लेकर विशेष तैयारियां की गयी है। राजभवन में एक सौ अति विशिष्ट लोगों को न्योता दिया गया है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन इनके साथ मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुनेंगे। मन की बात कार्यक्रम संपन्न होने के बाद राज्यपाल अति विशिष्ट लोगों के साथ दोपहर का भोजन भी साथ में करेंगे। राजभवन के दरबार हॉल में इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है।
उधर पीएम के मन की बात कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने देश भर के हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन सौ स्थानों पर भाषण सुनने का कार्यक्रम बनाया है। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो आकाशवाणी, डीडी न्यू और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर सुना जा सकेगा। झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 81 सौ जगहों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।