L19/LOHARDAGA. भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना एवं राज्य योजना निधि से वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2023-24 के दौरान लोहरदगा के जिला मुख्यालय में 100 बेड वाला क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक अस्पताल के भवन निर्माण के लिए 52,86,21,300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है । अस्पताल के भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आवंटित राशि के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार को बनाया है। राशि के नियंत्रित पदाधिकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य खुद होंगे।
100 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक हॉस्पिटल बन जाने से गंभीर अवस्था के मरीजों को इलाज में मदद मिलेगी । सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों का कुशल इलाज किया जाएगा। जिससे उनकी जान बचने की उम्मीद भी ज्यादा होगी। वर्तमान में लोहरदगा जिले में किसी हादसे में घायल हुए लोगों को उच्चतर इलाज के लिए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर भेजा जाता है। यहां मरीज को आने में काफी ज्यदा समय लग जाता है। ऐसे में गंभीर रूप से घायल मरीज की जान खतरे में रहती है या उनकी मौत हो जाती हैं।
डॉक्टर क्या कहते हैं ?
हेल्थ एक्सपर्ट और न्यूरो सर्जरी विभाग के सीनियर रेसिडेंट डॉ विकास कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए गोल्डन आवर सबसे महत्वपूर्ण होता है। ऐसे वक्त में मरीज को जल्द से जल्द बेहतर उपचार की जरूरत होती है। ऐसे में जिले में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण से मरीजों की जान बचने की संभावना बढ़ जाएगी । सड़क दुर्घटना में सिर में चोट लगना सबसे घातक और खतरनाक होता हैं । अत्यधिक खून निकल जाने से जान जाने का खतरा अधिक रहता हैं । ऐसे मरीजों को जल्द से जल्द इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की जरूरत होती है।