L19/ DESK : 10+2 कॉलेज, उच्च विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों और मदरसा विद्यालयों के कर्मी अनुदान की राशि को चार गुणा करने समेत कई मांगों को लेकर शैक्षणिक हड़ताल आज करेंगे।न संस्थानों के ताले खुलेंगे और न ही पठन-पाठन होगा। 19 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के समक्ष विशाल धरना होगा। इसमें राज्य भर के वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी भाग लेंगे।मोर्चा के सुरेंद्र झा और रघुनाथ सिंह ने बताया कि डिग्री कॉलेजों के चौगुना अनुदान की अधिसूचना जारी हो गई, लेकिन स्कूल व इंटर कॉलेज की अधिसूचना अब तक जारी नहीं हुई है। एक तरफ चार लाख से ज्यादा बिहार में नियमित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए नियमावली बन गई और राज्यकर्मी का दर्जा किसी दिन मिल जाएगा। वहीं, दूसरी ओर झारखंड के शिक्षक-कर्मियों को झारखंड सरकार राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दे रही है। इससे पहले 15 दिसंबर को वित्तरहित शिक्षक व कर्मी सामूहिक उपवास पर रहे थे।