L19/DESK : बहुप्रतिक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून से रांची और पटना के बीच शुरू हो जायेगा। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफरेंसिंग के जरिये इस ट्रेन के विधिवत परिचालन की शुरुआत करेंगे। ट्रेन पटना से हटिया तक चलेगी, जिसको लेकर रेलवे इस रूट का 2 बार ट्रायल भी कर चुका है। रांची जंक्शन पर दिन के 11 बजे इस ट्रेन को पटना के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है। उदघाटन मौके पर चयनित 10 स्कूली बच्चों को फ्री में रांची से पटना तक का सफर कराया जाएगा। 10 स्कूली बच्चे उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाने के समय मौजूद रहेंगे।
रांची रेल मंडल की ओर से आयोजन की सफलता को लेकर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसके लिए बच्चों का चयन भी शुरु कर दिया गया है. इसमें कक्षा सातवीं से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चे शामिल होंगे। बच्चों का चयन निबंध, पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें वर्ग 7, 8, 9 और 10 के बच्चे शामिल हो सकेंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे रांची के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर ने स्कूलों को चिट्ठी भेजकर इस संबंध में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर बच्चों का चयन करने के लिए कहा है। उद्घाटन मौके पर बच्चों की पेंटिंग को प्रदर्शित किया जाएगा. ट्रेन को पीएम मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।