L19/DESK. भारतीय पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों को झारखंड सरकार ने उच्चतर वेतनमान में प्रमोट किया है। ये सभी आइपीएस झारखंड कैडर के हैं। उच्चतर वेतनमान में प्रोन्नति दिये जाने को लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में आठ आइपीएस अधिकारी को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड वेतमान और लेवल-12 पे मैट्रिक्स पर प्रोन्नति दी गयी है। दो अधिकारियों को सीनियर टाइम पे स्केल के लेवल 11 में प्रमोट किया गया है। प्रमोट होनेवाले अधिकारियों में 2011 बैच के चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, चंदन कुमार सिन्हा और अंबर लकड़ा शामिल हैं। वहीं 2014 बैच के आशुतोष शेखर, पीयूष पांडे, प्रभात कुमार और अमन कुमार का भी नाम शामिल है। इन सभी आईपीएस को प्रोन्नति देते हुए कहा गया है कि ये उपलब्ध कराये गये प्रशिक्षण के अगले स्लॉट में मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम फेज 3 पूरा कर लें. इस प्रोन्नति के बाद पदाधिकारी का वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा। दो आईपीएस को वेतनमाह लेवल 11 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति मिली है। इसमें 2013 बैच की प्रियंका मीणा और 2015 बैच के श्रीकांत सुरेश राव खोतरे शामिल हैं।