रांची:शुक्रवार को जमीन घोटाले मामले के आरोपी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है.हाई कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी मंज़ूर कर ली थी. बता दे पूर्व में 13 जून को सुनवाई करते हुए हुए ईडी और बचाव पक्ष की ओर से बहास कर फैसल सुरक्षित रख लिया गया था.हेमंत सोरेन के तरफ से देश क जाने माने अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अधिवक्ता पियूष चित्रेस बहस कर रहे थे.
31 जनवरी से जेल में थे बंद
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले 31 जनवरी से जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी से जेल में थे.हेमंत सोरेन सहित 5आरोपियों क खिलाफ ईडी ने जाँच पूरी करते हुए 30 मार्च को को चार्जशिट दाखिल की थी थी.अभी तक मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है