जिले के मंडरो प्रखंड में मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने कोहवारा गांव में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। 22 फरवरी की रात इस फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी कर हथियार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया हैं । इस फैक्ट्री का संचालन पतरास किस्कू नामक व्यक्ति के झोपड़ीनुमा घर को किराए पर लेकर किया जा रहा था। छापेमारी में एक कट्टा, एक अध बना हुआ पिस्टल और गोलियां समेत गन बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की बरामदगीकी गयी हैं । तीनों आरोपियों से प्रशासन पूछताछ कर रही है।
माथाडीह गांव में एक व्यक्ति के घर में गृह प्रवेश का आयोजन किया गया था। उसी वक्त एक बाइक को लेकर एक युवक भागने लगा तभी बाइक मालिक ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया। वहां के लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। मामले की सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम बीरू साह बताया हैं । उसके निशानदेही पर कोहवारा गांव में पतरास किस्कू के घऱ छापेमारी करने पर अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया । .
हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों में से एक मोनू कुमार ने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार किया है। उसने बताया कि वह बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है। वह पिछले 4 दिन से इस गांव में रहकर हथियार बना रहा था। हथियार बनाने के लिए पतरास किस्कू के घर को किराए पर लिया गया था। इस धंधे में अन्य कुछ लोग भी सामिल हैं। पुलिस उन लोगों की खोज कर रही है.