RANCHI : कांके प्रखंड के जयपुर गांव में अखड़ा के समीप ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुरेश उरॉव ने की। ग्राम सभा में जमीन संबंधित मामलों पर भी विचार करते हुए कहा कि गांव का पाहन पिंकल गाड़ी है। पिंकल गाड़ी और तानसेन गाड़ी से सभी ग्रामीण परेशान है। यह दोनों ग्रामीणों का और अपने रिश्तेदारों का भयादोहन करने में लगे हुए हैं। तानसेन गाड़ी गुल्लू ने गांव के अखड़ा, मसना जाने वाले सरकारी रास्ता पर 3 माह पूर्व चहारदिवारी निर्माण कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को शव ले जाने और पूजा पाठ करने में काफी कठिनाई हो रही है। हम लोग समाधान के लिए ग्राम सभा कर रहे हैं।
ग्राम सभा में उठा जमीन का मामला
ग्राम सभा में जमीन से जुदा मामला आया पहान पिंकल गाड़ी के गोतिया ने आरोप लगाया कि हम लोगों की खेवट संख्या- 14/1 से लेकर खेवट संख्या-14/10 व पुजारी पहनई का लगभग 36.83 एकड़ जमीन जयपुर गांव में है। जिस पर पिंकल गाड़ी ने कब्जा कर लिया है। जिसमे वह अकेले खेती करता है। ना किसी को खेती बाड़ी करने देता है, ना किसी को बंटवारा ही देता है। हिस्सेदारी मांगने पर बाहर के लोगों को बुलाकर मरवाता पिटवाता है और जान से मारने की धमकी देता है।
गोतिया रिश्तेदारों ने बताया कि हम लोगों की कुल 10 एकड़ से भी अधिक जमीन है। जिस पर सभी का बराबर का हिस्सा है। लेकिन तानसेन गाड़ी गुल्लू अपने दबंगई के कारण सभी को हड़पे हुए हैं और कब्जा किए हुए हैं। किसी को ना खेती-बाड़ी करने देता है ना ही किसी को बंटवारा करता है और हमेशा आसामाजिक तत्वों के साथ रहकर अपने रिश्तेदारों को डराता धमकाता है कहता हैं कि जमीन मांगोगे तो जान से जाओगे।
पूर्व में ग्राम सभा की दी गई थी सूचना
ग्राम सभा में आये ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर गांव के कोटवार द्वारा ढोल पिटवाकर सभी ग्रामीणों को ग्राम सभा में आने हेतु कहा गया था। साथ ही तानसेन गाड़ी और पिंकल गाड़ी और उनके परिजनों को भी ग्राम सभा में आमंत्रित किया गया था। लेकिन यह दोनों लोग व इनके परिजन ग्राम सभा में नहीं आए। पिंकल गाड़ी और तानसेन गाड़ी दोनों आपस में रिश्तेदार | ग्राम सभा में कांके थाना के एसआई देवेंद्र राम और पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुई।
ग्राम सभा में यह लोग रहे मौजूद
ग्राम सभा में सरपंच नरेश पहान, सुरेश उरांव, रंजीत उरांव, लालू उरांव, सुनीता देवी, अशोक पहान, सुखदेव टोप्पो, दिलीप गाड़ी, रुदों उराईन, फगन देवी, सोनी उरांव, जॉनी उरांव, मालती टोप्पो, रीता देवी शांति देवी सहित सैकड़ो महिला पुरुष शामिल हुए।