टी-20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत ने तीन में से दो मुकाबले जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है । भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था । भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आजतक का रिकार्ड भी काफी कमजोर है । दोनों देशों के बीच अब तक टी-20 में 30 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं । 7 में भारत और 22 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली हैं । पिछले टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी दोनों देशो के बीच ही खेला गया था, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया था ।
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियन टीम ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर परअपनी जगह बना ली हैं और टीम ने चारों मुकाबले जीते भी हैं । ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रन से, दूसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से, तीसरे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से और चौथे में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया हैं । टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत को इंग्लैंड ने एक मुकाबला में हराया हैं । जबकी भारतीय टीम ने ग्रुप-2 में 3 मुकाबले जीते और दूसरे नंबर पर रहकर ग्रुप स्टेज फिनिश किया हैं । पहले मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से, दुसरे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से और चौथे मैच में आयरलैंड को DLS मेथड के तहत 5 रन से हराया हैं लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड से टीम इंडिया को 11 रन की हार मिली थी ।