रांची: रांची जिला के बुढ़मू इलाके में जंगली आदमखोर भेड़ियों का आतंक फैला हुआ हैं।जंगली भेड़ियों दो ग्रामीणों को हमला कर घायल कर दिया।जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना क्षेत्र के बींजा भैजबोना वन क्षेत्र में ग्रामीण अपनी बकरियों के चराने के लिए जंगल की ओर गए थे उसी दौरान जंगली आदमखोर भेड़ियों ने उनपर हमला कर दिया।इस हमले से बचने के लिए दोनों चरवाहों ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बकरियों और चरवाहों को वहां से सुरक्षित निकाला और भेड़ियों को खदेड़कर भगाया।घायलों की पहचान बींजा गांव के बहुरा गंझू और बैजा भुईंया के रूप में की गई है। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सा केंद्र मे किया जा रहा है।
भेड़ियों के हमले से ग्रामीण दहशत में
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भेड़ियों को लेकर दहशत फैल गया है, ग्रामीण बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे है। क्षेत्र के लोग अकेले बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि इन दिनों इस इलाके में भेड़ियों की संख्या काफी बढ़ गई है।