Jharkhandvidhansabha:झारखंड में एक तरफ चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए अपनी 98% सीटों पर उम्मीदवारों को उतार देगी।
एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है, आजसू और जेडीयू की सीटों को लेकर रज़ामंदी हो गयी है। ये कहना है भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का। तो अब सवाल ये है कि आजसू और जेडीयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है ? तो इसका जवाब खुद हिमंता बिस्वा सरमा ने दे दिया है। हिमंता ने कल भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि आजसू को गठबंधन के तहत 9 से 11 सीटें दी जायेंगी। इनमें सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, डुमरी, मांडू, जुगसलाई, बड़कागांव, लोहरदगा, पाकुड़ और मनोहरपुर विधानसभा सीट शामिल है। सिल्ली से खुद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो विधायक हैं, रामगढ़ उपचुनाव में आजसू की सुनीता चौधरी ने बाजी मार ली थी। गोमिया में भी आजसू के ही विधायक हैं लंबोदर महतो। इस लिहाज से इन सीटों पर तो आजसू का दावा मजबूत था ही। इसके अलावा, डुमरी उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने जेएमएम को कड़ी टक्कर दी थी। कुड़मी बहुल विधानसभा सीट मांडू में भी आजसू का दावा स्ट्रांग हो गया है, क्योंकि यहां पर आजसू का जातीय समीकरण फिट बैठता है। और तो और भाजपा की टिकट पर पिछले बार विधानसभा का चुनाव जीतने वाले जेपी पटेल ने हाल ही में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. इस वजह से भाजपा के पास कोई मजबूत उम्मीदवार भी नहीं है, जिसका फायदा सीधे सीधे आजसू को मिल सकता है। इसी तरह कुड़मी बहुल ईचागढ़ विधानसभा में पिछली बार आजसू दूसरे स्थान पर रही थी, यहां पर पार्टी का अच्छा खासा जनाधार है। वहीं, जुगसलाई में 2019 के चुनाव से पहले आजसू के रामचंद्र सहिस लगातार दो बार के विधायक रहे। हालांकि, पिछले बार सीटिंग विधायक भाजपा और आजसू का गठबंधन टूटने के वजह से तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन इन सब के बावजूद आजसू की दावेदारी यहां पर मजबूत है। इसके अलावा, बड़कागांव में आजसू के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद को अच्छी खासी टक्कर दी थी। हालांकि, वह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि भाजपा प्रत्याशी की तो जमानत ही जब्त हो गयी थी. इस लिहाज से आजसू की दावेदारी यहां भी मजबूत है। लोहरदगा विस सीट पर आजसू काफी पहले से ही अपना उम्मीदवार उतारती रही है, पार्टी की टिकट पर स्व कमल किशोर भगत दो बार तक विधायक भी रह चुके हैं। हालांकि, उनकी मौत के बाद पार्टी उनकी पत्नी नीरू शांति भगत को टिकट दिलाकर सहानुभूति वोट अर्जित करना चाहती है। इसी तरह मुस्लिम बहुल पाकुड़ विधानसभा सीट से आजसू के विधायक रह चुके हैं। वहीं, मनोहरपुर विधानसभा सीट से इस बार भाजपा, आजसू को हाथ आजमाने का मौका दे सकती है। हालांकि, इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने ये भी कहा कि आजसू की एक सीट को लेकर कुछ दिक्कत है, जिसका समाधान एकाध दिन में हो जायेगा। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो गठबंधन के तहत आजसू को 10 सीटें देने की बात फाइनल हुई है।
लेकिन अभी तक चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को लेकर बात नहीं बनी है, ऐसे तो भाजपा अपनी सहयोगी दल लोजपा को एक भी सीट देने के मूड में नहीं है, लेकिन चिराग पासवान अगर अपनी जिद्द पर अड़ते हैं, तो उन्हें मनाने के लिये भाजपा—आजसू की 10 सीटों में से 1 सीट लोजपा को दे सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो आजसू के खाते में मात्र 9 सीटें ही आयेंगी। वैसे अब ये तो हुई आजसू की बात।
वहीं, जेडीयू की बात करें, तो भाजपा के नेतृत्व में नीतिश कुमार की पार्टी जेडीयू को मात्र 2 सीटें ही दी जायेंगी। ये दो सीटें जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ विधानसभा होंगी।
आपको बता दें कि हाल ही में जेडीयू का दामन थामने वाले सरयू राय को उनकी सीटिंग सीट जमशेदपुर पूर्वी के बदले उनकी पुरानी सीट जमशेदपुर पश्चिमी से चुनाव लड़ाया जायेगा। इधर एक समय में शिबू सोरेन को हराकर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने वाले राजा पीटर ने भी बीते दिनों जेडीयू का दामन पकड़ लिया। इस वजह से दोनों सीटों पर पार्टी का दावा और मजबूत हो गया। अब यही दो सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ पायेगी। ये फिक्स है।
ये भी फाइनल है कि झारखंड की विधानसभा सीटों पर दावा करने वाली जीतन राम मांझी की पार्टी “हम” को भाजपा एक भी सीट नहीं देगी। लोजपा को लेकर 1 से 2 दिनों में फैसला हो जायेगा।
इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि चंदनकियारी सीट भाजपा के पास ही रहेगी। यहां से नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भाजपा के विधायक हैं। मतलब कुल मिलाकर भाजपा अपने सहयोगी दलों को 12 से 13 सीटें देगी, और बाकि बची 68 से 69 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।
अब आज जब चुनाव आयोग राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा देगी, तो एक दो दिनों में भाजपा की सीट शेयरिंग को लेकर सारी तस्वीरें साफ हो जायेंगी। लेकिन फिलहाल इस रिपोर्ट पर………..