रांची:झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे. जिसकी तयारी लगभग कर ली गयी है चम्पई सोरेन के इस्तीफे क बाद राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को सरकार गठन करने का नेवता दिया था.गुरुवार शाम 5 बजे राज्यभवन में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे.बता दे पांच महीने पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तिफ दे दिया था जिसके बाद मुख्यमंत्री चम्पी सोरेन को बनाया गया था.
विधायक दल के बैठक बाद चुने गये हेमंत सोरेन
जमीन घोटाले मामले में गिरफ़्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यभवन जा अपना इस्तीफा सौप दिया था जिसके पाच महीने बाद हेमंत सोरेन को अग्रिम जमानत मिली .बुधवार को सत्ताधारी दल बैठक बुलाई गयी जहा तीनो दल के विधायकों के साथ कांग्रेस प्रभारी और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मौजूद थे. बैठक विधायकों क बिच सर्वसम्मति क बाद राज्य का मुख्यमंती चुना गया